आपदा प्रबंधन पर जगाई जाएगी अलख, 11 को स्कूलों में होगी मॉक ड्रिल
October 9th, 2019 | Post by :- | 513 Views

हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण HPSDMA का आपदा प्रबंधन को लेकर Disaster Risk Reduction- ‘Samarth अभियान 11 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। बता दें कि हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ॥क्कस्ष्ठरू्र ने आपदा से जोखिम से बचने के लिए 2011 में इस अभियान की शुरूआत की थी। यह अभियान राज्य, जिला व सामुदायिक स्तर पर चलाया जाता है।
इस अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस अभियान के तहत रेडियो और टीवी पर जागरुकता अभियान छेड़ा जाएगा। साथ ही हिमाचल के सभी स्कूलों, शिक्षण संस्थानों व सरकारी विभागों में 11 अक्टूबर को सुबह 11 बजे मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। इस दौरान स्कूलों में नारा लेखन प्रतियोगिता (तख्तियों पर), आपदाओं पर प्रश्नोत्तरी, पोस्टर मैकिंग प्रतियोगिता व निबंध लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा। इसके अलावा 11 अक्टूबर को सीएम जयराम ठाकुर अपने अधिकारिक आवास ओक ओवर से स्कैंडल प्वाइंट तक आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर नागरिक मार्च को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
इसमें एनसीसी, एनएसएस छात्र, युवा स्वयंसेवक, एनवाईकेएस व रेडक्रॉस आदि के प्रतिनिधि भाग लेंगे। सब डिवीजन लेबल पर नुक्कड़ नाटक, स्ट्रीट प्ले का आयोजन भी आईपीआर विभाग के कला जत्था के सहयोग से करवाया जाएगा। इसका आयोजन 11 से 23 अक्टूबर तक होगा। शिमला रिज पर प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। अधिकारियों व आम जनता के लिए फायर सेफ्टी व मेडिकल फर्स्ट एड प्रैक्टिस सेशन का भी आयोजन रिज पर होगा। इसके अलावा अग्निशमन यंत्रों और फर्स्ट एड की भी ट्रेनिंग दी जाएगी।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।