
नगरोटा सूरियां में कफ्र्यू ढील के दौरान बाजार में सामान खरीदने के लिए लोग पैदल चलने की बजाय कुछ लोग बिना वजह गाडिय़ों को लेकर ही बस अड्डे बाजार पहुंच जाते हैं। लोग दुकानों के सामने गाडिय़ां खड़ी कर देते हैं, उन्हें कोई पूछने वाला नहीं है और इतनी भीड़ हो जाती है कि सड़कों पर जाम लग जाता है। बस अड्डे का तो इतना बुरा हाल है कि पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। जो भी व्यक्ति स्कूटर कार लेकर आ रहा है या फिर कोई ट्रक सामान लेकर आता है, तसे उसका जहां दिल करता है गाड़ी खड़ी करके निकल जाता है। आज विकास खंड अधिकारी नगरोटा सूरियां भी मौके पर पहुंची तो इस भीड़ को देखकर हैरान हो गई और उन्होंने पुलिस को भी कहा है कि इस पर कड़ी कार्रवाई की जाए। कोई भी व्यक्ति बिना वजह गाड़ी लेकर न आए, किसी को भी कोई कोरोना का डर नहीं मोटरसाइकिल पर दो-दो व्यक्ति गाडिय़ों में बैठकर खुले घूमते हैं।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।