कश्मीर घाटी में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर अपनी सेवा दे रहे घुमारवीं के जगदीश को राष्ट्रीय सम्मान #news4
December 20th, 2021 | Post by :- | 178 Views

घुमारवीं  : घुमारवीं के गांव चुवाड़ी (दाडा) के असिस्टेंट कमांडेंट जगदीश कुमार को सशस्त्र सीमा बल के 58वें स्थापना दिवस पर गैलंट्री अवॉर्ड से भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोबिंद ने सराहनीय कार्य के लिए भारत के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक द्वारा पुलिस मेडल फॉर गैलंट्री अवार्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जगदीश कुमार इस समय कश्मीर घाटी में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर अपनी सेवा देते हुए भारत माता की रक्षा कर रहे हैं। उन्हें यह बहादुरी पुरस्कार एक खूंखार आतंकवादी को ठिकाने लगाने में किए गए ऑपरेशन में अदम्य साहस देते हुए दिया गया है। इस ऑपरेशन में जगदीश कुमार का एक साथी भी शहीद हो गया था। आतंकवादी ताहिर अहमद भट्ट के ऊपर 6,00,000 रूपए का इनाम रखा गया था, जिसे इस जांबाज असिस्टेंट कमांडेंट ने 17 मई 2020 को मौत के घाट उतार दिया था। ऐसे जाबाज सैनिक ही हमारे देश की रक्षा करते हैं तभी देश चैन की नींद सो पाता है।

इस जांबाज असिस्टेंट कमांडेंट की उपलब्धियों के बारे में बता दें कि इनको भारत सरकार के राष्ट्रपति ने वर्ष 2016 में भी भारतीय पुलिस मेडल से सम्मानित किया जा चुका है तथा सशस्त्र सीमा बल के डीजीपी ने इन्हें 2008 में डीजी गोल्डन डिस्क से तथा 2020 में जम्मू एवं कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने भी डीजी गोल्डन डिस्क से भी सम्मानित किया जा चुका है। आपको बता दें कि यह सैनिक 1987 में सैनिक भर्ती हुआ था। वर्ष 1989 में लांस नायक व वर्ष 1991 में नायक के पद पर पदस्थ हुआ। इसके बाद 1997 में हवलदार व 2006 में सूबेदार पद पर प्रमोशन हुआ। इसके बाद 2011 में सूबेदार मेजर तथा 2017 में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर कार्यरत है। इस जाबाज ने छोटे से परिवार से ऊपर उठकर ऐसी उपलब्धियां हासिल की है। जगदीश की इस उपलब्धि पर घुमारवीं क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है, जिससे पूरे हिमाचल और भारत का नाम भी रोशन किया है।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।