
नूरपूर : इंदौरा के मंड घंडरा में आसमानी बिजली गिरने से सात भैंसों की मौत हो गई। यह घटना तब घटी जब आसमान से गिरने वाली इस आफत ने गुज्जर परिवार रोशन दीन पुत्र मूसा निवासी बसंतपुर के ऊपर दुखों का पहाड़ गिरा दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार भैंसों की कीमत लाखों में बताई जा रही है। इस घटना की सूचना मिलते ही पटवारी त्यौरा सर्कल के परमजीत पठानिया भी मौके पर पहुंचे तथा घटना का जायजा लिया गया । इस मौके पर मण्ड मियानी के प्रधान काशिमदीन पूर्व बक्फ बोर्ड के चेयरमैन मुरीद हुसैन महिला मोर्चे की प्रधान सृष्टा ठाकुर सनोर के उपप्रधान जसविंदर चंदेल ने मौके पर पहुंच घटना का जायजा लेते हुए पीड़ित परिवार को संतावना दी महिला मोर्चे की प्रधान सृष्टा ठाकुर आज आसमानी बिजली गिरने से इनका बड़ा नुक़सान हुआ है । इनकी सात भैंसे आसमानी बिजली गिरने से मर गई। आज इनका इतना बड़ा ईद का दिन है हमें बहुत दुख है पीड़ित हनीफ ने बताया कि आज सुबह यहां हम अपनी भैंसे चराने आए हुए थे अचानक आसमानी बिजली गिरने भैंसे मर गई और बाकी भैंसों को भी नुकसान हुआ है हमारी सरकार व प्रशासन से गुहार है कि हमारी मदद की जाए।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।