
मंदिर लाहट में हर वर्ष की तरह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 29 सितम्बर से शुरू हो रहे नवरात्रि पर्व पर सुवह शाम पूजा, अर्चना व आरती का आयोजन किया जाएगा तथा दोपहर 3:30 बजे से 5:00 बजे तक कथा सुप्रसिद्ध कथावाचक वाचक हरीश चंद्र द्वारा कथा वाचन होगा। मंदिर कमेटी के सचिव अस्वनी कटोच ने बताया कि इस उप्लक्षय पर अवसर पर 7 अक्तूबर को रात्रि भागवती जागरण का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर 8 अक्तूबर को पूर्णाहुति डाली जाएगी। उसके बाद भण्डारे का भी आयोजन होगा। चामुंडा मंदिर कमेटी अध्यक्ष विजय अवस्थी व अश्वनी कटोच ने मंदिर कमेटी की ओर से सभी श्रद्धालुओं से चामुंडा मंदिर में पधारकर मां का आशीष लेने का सादर आह्वान किया है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।