
मण्डी 4 अगस्त :– नेहरू युवा केंद्र मंडी के सौजन्य से सड़क सुरक्षा मनाया गया जिसके तहत युवा मंडल गडल के सदस्यों ने आज मंडी में उपस्थित सभी लोगों को यातायात नियमों से अवगत कराया। इसके साथ साथ जिन लोगों ने 2 पहिया या 4 पहिया गाड़ी चलाते समय हेलमेट या सीट बेल्ट नहीं लगाई थी उन्हें सावधान किया तथा सीट बेल्ट लगाने के लिए अवगत कराया।युवा मंडल गडल के सदस्यों ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को यातायात के नियमों के पर्चे बांटें जिससे लोगों में सुरक्षा के प्रति जागरूक रहे।
इसके साथ साथ युवा मंडल गडल मंडी मंच पर हो रहे “सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा”प्रोग्राम में भी शामिल हुआ तथा अपनी भूमिका निभाई। युवा मंडल गडल ने इस प्रोग्राम के चीफ गेस्ट “श्री महेन्द्र सिंह ठाकुर” जी का भी अभिनन्दन किया।
सभी लोगों से निवेदन है कि कृपया किसी भी प्रकार का वाहन चलाते समय यातायात के नियमों की जानकारी रखें।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।