नितिन गडकरी ने 300 करोड़ देने का दिया आश्वासन, क्षतिग्रस्त सड़कों व पुलों का होगा पुनर्निर्माण
July 20th, 2023 | Post by :- | 42 Views

शिमला : हिमाचल में हालिया प्राकृतिक आपदा से क्षतिग्रस्त सड़कों व पुलों के पुनर्निर्माण के लिए केंद्र ने मदद का हाथ बढ़ाया है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने प्रदेश को सेतु भारतम योजना के तहत 300 करोड़ की मदद देने का आश्वासन दिया है।

राज्य में प्राकृतिक आपदा से क्षतिग्रस्त राष्ट्रीय राजमार्गों, पुलों व सड़कों के पुनर्निर्माण के लिए आर्थिक मदद मुहैया करवाने के मकसद से वीरवार को लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने नितिन गडकरी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान नितिन गडकरी ने सेतु भारतम योजना के तहत प्रदेश को 300 करोड़ की मदद देने का आश्वासन दिया।

भारी नुकसान से करवाया अवगत

नितिन गडकरी से मुलाकात के दौरान विक्रमादित्य सिंह ने उन्हें प्रदेश में विभिन्न सड़कों एवं पुलों को हुए भारी नुकसान से भी अवगत करवाया। उन्होंने आग्रह किया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को क्षतिग्रस्त सड़कों एवं पुलों के बारे में दी गई नुकसान के आकलन की रिपोर्ट के अनुसार वित्तीय राशि शीघ्र उपलब्ध करवाई जाए।

उन्होंने पंडोह, भुंतर, कुल्लू , रायसन, कटराईं और मनाली क्षेत्र के पुलों के अलावा मनाली-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग, नालागढ़ पुल और प्रदेश लोक निर्माण विभाग के अन्य पुलों और सड़कों की शीघ्र बहाली और मरम्मत करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि यातायात को सुचारू करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्गों को जोड़ने वाली सड़कों एवं पुलों तथा चक्की-पठानकोट पुल को तत्काल बहाल करने और मरम्मत की आवश्यकता है।

300 करोड़ रुपये का आश्वासन दिया

लोक निर्माण मंत्री ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने राष्ट्रीय राजमार्गों को जोड़ने वाले राज्य लोक निर्माण विभाग के क्षतिग्रस्त पुलों के पुनर्निर्माण के लिए सेतु भारतम योजना के तहत 300 करोड़ रुपये प्रदान करने का आश्वासन दिया है। केंद्रीय मंत्री ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर भूस्खलन संभावित क्षेत्रों पर ब्लैक स्पाट की पहचान कर समस्या का स्थायी समाधान करने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने राज्य लोक निर्माण विभाग के पुलों की बहाली एवं मरम्मत के लिए धन उपलब्ध करवाने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए ताकि राज्य लोक निर्माण विभाग की सडक़ों को वैकल्पिक सड़कों के रूप में राष्ट्रीय राजमार्गों से जोड़ा जा सके। बैठक में मंडी से सांसद प्रतिभा सिंह भी उपस्थित थीं। उन्होंने केंद्रीय मंत्री को अपने संसदीय क्षेत्र की सड़कों की स्थिति से अवगत करवाया और उदारता से सहायता प्रदान करने का आग्रह किया।

 

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।