
हिमाचल में लोकसभा चुनावों को लेकर प्रचार का गहमागहमी भरा माहौल चल रहा है। प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर बीजेपी का कब्जा है। इसी बीच लोगों और नेताओं की नब्ज टटोलने के लिए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एकाएक शिमला पहुंच गए हैं। वैसे उनका यह दौरा निजी बताया जा रहा है।
वे परिवार सहित यहां पहुंचे हैं। कई रमणीक स्थलों का भ्रमण परिवार सहित किया। गडकरी नागपुर से चुनाव लड़ रहे हैं। वहां चुनाव होने के बाद वे आराम करने के लिए शिमला दो दिनों के विशेष दौरे पर पहुंचे हैं।
गडकरी महाराष्ट्र के नागपुर सीट से पार्टी के केंडीडेट हैं। वहां पर वोटिंग हो चुकी है, ऐसे में आराम करने के लिए शिमला की वादियों में पहुंचे हैं। वे यहां कुछ आला नेताओं से मुलाकात करेंगे और फीडबैक लेंगे।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।