
धर्मशाला : जनता ही सरकार है और जनता को लाभ मिलना चाहिए। इस लिए आदर्श स्थापित करते हुए महिला व पुरुष दोनों का आधा किराया लेंगे। जी हां यहां बात हो रही है, मून लाइट निजी बस के मालिक प्रवीण दत्त शर्मा की। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 15 अप्रैल को चंबा में सभी सरकारी बसों में महिला यात्रियों को आधा किराया लेने का ऐलान किया है। ऐसे में प्रेरित होकर मून लाइट निजी बस के मालिक प्रवीण दत्त शर्मा ने एक कदम और आगे बढ़ाते हुए अपनी बसों में न केवल महिलाओं को बल्कि पुरुषों के लिए भी यह सुविधा दी है। जब महिला व पुरुष बराबर हैं तो किराये में रियायत भी दोनों को मिलनी चाहिए।
मून लाइट बस सर्विस के मालिक व निजी बस आपरेटर यूनियन के प्रवक्ता प्रवीण दत्त शर्मा ने बताया कि सरकार ने उनका दो साल का रोड टैक्स माफ किया है तो वह भी कुछ न कुछ जनता के लिए कर सकते हैं। अगर सरकार रोड टैक्स माफ कर सकती है तो आपरेटर भी कुछ न कुछ जनता के लिए कर सकते हैं। अगर हमारी बस फुल होगी तो घाटा नहीं होगा।
इसलिए देहरा से कांगड़ा चलने वाली मून लाइट बस में आज सोमवार को वह खुद देखने पहुंचे कि टिकट किस तरह से कट रहा है। आज महिला व पुरुष दोनों का आधा किराया लिया गया है। उन्होेंने बताया कि उनकी मून लाइट बस कांगड़ा से मंडी, कांगड़ा कलोआ, कांगड़ा धर्मशाला, लोकल कांगड़ा में चलती हैं। इसमें महिला व पुरुषों से आधा किराया लिया जाएगा।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।