
सोलन : राज्य दवा विभाग ने 13 फार्मा उद्योगों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। इन उद्योगों की 16 दवाओं के सैंपल फेल होने पर विभाग ने यह कार्रवाई की है। सीडीएससीओ द्वारा जारी ड्रग अलर्ट में 3 फार्मा उद्योगों की 2-2 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं। इनमें नवकार लाइफ साइंस लोधी माजरा बद्दी, एथेनज लाइफ साइंस मौजा रामपुर कालाअम्ब जिला सिरमौर व बेंजेन लाइफ साइंस किशनपुरा बद्दी प्रमुख हैं। ड्रग विभाग ने इसका कड़ा संज्ञान लेते हुए ड्रग निरीक्षकों को इन सभी उद्योगों की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है।
लम्बे समय बाद प्रदेश की इतनी अधिक संख्या में दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं। केन्द्रीय दवा नियंत्रक संगठन (सीडीएससीओ) ने सोमवार को ही ड्रग अलर्ट जारी किया था जिसमें देश में कुल 67 दवाओं के सैंपल हुए थे। इसमें हिमाचल की संख्या 16 है। राज्य दवा नियंत्रक नवनीत मारवाह ने बताया कि ड्रग विभाग ने उन सभी उद्योगों को नोटिस जारी कर दिए हैं, जिनके दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं। यही नहीं, बाजार से इनके स्टॉक को रिकॉल करने के आदेश भी जारी कर दिए हैं। ड्रग निरीक्षक को इन सभी उद्योगों का निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए हैं।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।