
शिमला : आज राष्ट्रीय पेंशन दिवस है। पूरे देश व प्रदेश में आज पेंशनर इक्कठे होकर अपनी समस्या को एक दूसरे से सांझा कर रहे हैं और आगामी रणनीति भी तैयार की गई है। पेंशनरों ने सरकार से मांग की है प्रदेश के पेंशनरों को पंजाब की तर्ज पर पेंशन दी जाए अन्यथा वे भी आंदोलन करने को मजबूर होंगे। शिमला जिला पेंशनर एसोसिएशन अध्यक्ष आत्मा राम शर्मा ने बताया कि पंजाब में पेंशनर को 65 की उम्र पूरी होने पर 5 प्रतिशत, 70 की उम्र में 10 प्रतिशत जबकि 75 की उम्र पूरी होने पर 15 फीसदी इंक्रीमेंट दिया जाता है, लेकिन हिमाचल सरकार ऐसा लाभ नहीं दे रही है। जबकि हिमाचल सरकार पंजाब के पे कमीशन का अनुसरण करता है। सरकार ने अगर पेंशनर की मांग को बजट सत्र से पहले पूरा नहीं किया तो विधानसभा का घेराव व सचिवालय का घेराव करने से पेंशनर पीछे नहीं हटेंगे।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।