एनएसएस स्वयंसेवकों ने ठीक किया बरसात के कारण बहा रास्ता
September 3rd, 2019
|
Post by :- Ajay Saki
|
169 Views
देहरा के समीप स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला परागपुर में चल रहे, एनएसएस के सात दिवसीय कैंप के पांचवे दिन,एनएसएस स्वयंसेवक ने गोद लिए गांव अप्पर परागपुर में बारिश से बह गए मुख्य मार्ग गुगा मंदिर से स्कूल परिसर तक के रास्ते की मरम्मत व सफाई की इसी के साथ ही रास्ते के दोनों तरफ की उग आई झाड़ियों को भी काट कर सफाई भी की।इस मार्ग का रोजाना गांव के लोग व बच्चे स्कूल आवाजाही के लिए उपयोग करते हैं।इसकी लंबाई लगभग 300 मीटर के लगभग है।एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी अजय कुमार सपेहिया व मीना कुमारी की अगुवाई में स्वयंसेवको ने उक्त कार्य को अंजाम दिया।इस मौके पर विद्यालय के अध्यापक राकेश भाटिया, सुरेंद्र चुरिया, शमशेर सिंह, राजकुमार, प्रधान अशोक चौधरी,अनिता कुमारी, सुरेश कुमारी, निशा रानी आदि भी मौजूद रहे।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।