
बिलासपुर : जिला बिलासपुर एनएसयूआई इकाई का शिष्टमंडल जिला उपाध्यक्ष ईशान ठाकुर के नेतृत्व में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर की प्राचार्या प्रो. नीना वासुदेव से मिला। उन्हें ज्ञापन सौंप कर काॅलेज में विद्यार्थियों को आ रही कठिनाइयों से अवगत करवाया। ईशान ठाकुर ने कहा कि काॅलेज में साफ-सफाई नहीं है। शौचालयों में गंदगी का यह आलम है कि उनमें कोई भी विद्यार्थी प्रवेश तक नहीं कर सकता है। काॅलेज में स्थापित वाटर कूलर में बदबू युक्त पानी पीने से विद्यार्थियों के बीमार होना का खतरा है। शिष्टमंडल में एनएसयूआई के सदस्य तोहिद, रोहित, अभिमन्यु, सौरव, प्रिंस, विकास, सुजल, यासिर, खगेंद्र, राहुल, हर्षित, कुशल और अंशुल राणा आदि शामिल रहे।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।