
बिलासपुर : जिले के स्वारघाट में जहां पर्यटकों की दो बसें पलट गई वहीं चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाइवे पर पर्यटकों की एक कार खड़े ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में एक पर्यटक की मौत हो गई है, जबकि तीन अन्य घायल है। तीनों घायलों को पीजीआई रैफर कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक बिलासपुर मनाली से नए साल का जश्न मनाकर दिल्ली लौट रहे पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे 205 स्थित गंभरोला पुल के समीप हुआ है। पर्यटकों से भरी टैक्सी एक ट्रक को ओवरटेक करते समय सामने से आये अन्य वाहन की टक्कर से बचाने के लिए टेक्सी चालक ने ट्रक को ही टक्कर मार दी। मृतक की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। वहीं घायलों की पहचान आकाश कुमार (26) दिल्ली, मनीष पाल (27) जांगिड़, दिल्ली व शेखर (23) दिल्ली के रूप में हुई है। वहीं टैक्सी चालक को मामूली चोटें आई है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा जाएगा।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।