मशरूम खाने से एक व्यक्ति की मौत, 3 की हालत गम्भीर #
March 22nd, 2023 | Post by :- | 251 Views

सोलन : सोलन जिला में कसौली के साथ लगते गढ़खल गांव में मशरूम खाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि 3 व्यक्तियों की हालत गम्भीर है। तीनों व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार के लिए धर्मपुर लाया गया, जहां से उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल सोलन रैफर किया गया है। चारों ही व्यक्ति कारपेंटर का काम करते हैं। जानकारी के अनुसार मंगलवार को गढ़खल में काम करने के वाले 4 व्यक्ति बाजार से खाने के लिए मशरूम लेकर आए थे। घर जाकर इन्होंने मशरूम की सब्जी बनाई और रात के भोजन में खाई। रात करीब 1 बजे इनमें से एक व्यक्ति की तबीयत खराब होना शुरू हुई। थोड़े ही समय बाद सभी की तबीयत पूरी तरह बिगड़ गई जिन्होंने 5 बजे एम्बुलैंस को फोन किया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर पहुंचे। अस्पताल पहुंचने पर उपचार शुरू हुआ लेकिन उपचार के दौरान एक ने दम तोड़ दिया, वहीं अन्य की भी हालत अधिक खराब होती देख क्षेत्रीय अस्पताल आगामी इलाज के लिए रैफर किया। वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है। इसकी पुष्टि डीएसपी परवाणू प्रणव चौहान ने की है।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।