
सीबीएसई की कक्षा 12वीं के विद्यार्थी मूल्यांकन की गई उत्तर पुस्तिका की फोटो प्रति प्राप्त करने के लिए सोमवार से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। प्रति उत्तर पुस्तिका विद्यार्थी को 700 रुपए शुल्क जमा करना होगा।
सीबीएसई की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार उत्तर पुस्तिका की फोटो प्रति के लिए 21 मई को शाम 5 बजे तक आवेदन किए जा सकेंगे।
इसके लिए विद्यार्थी को प्रति उत्तर पुस्तिका 700 रुपए शुल्क ऑनलाइन ही जमा करना होगा। यह सुविधा सीबीएसई उन विद्यार्थियों को उपलब्ध करा रही है जो वेरिफिकेशन ऑफ मार्कस की प्रक्रिया से गुजर चुके हैं और उन्हें संतोष नहीं हुआ है।
री-इवोल्यूशन के लिए 24 से
सीबीएसई 12वीं के विद्यार्थियों को री-इवोल्यूशन के लिए 24 मई से आवेदन की सुविधा प्रदान कर रही है। इसके लिए विद्यार्थी 25 मई को शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए 100 रुपए प्रति प्रश्न शुल्क तय किया गया है। यह शुल्क भी सीबीएसई को ऑनलाइन ही जमा करना होगा।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।