
जिला कांगड़ा में धारा 144 लागू कर दी गई है और एक स्थान पर चार से ज्यादा लोग एकत्र नहीं हो पाएंगे। बड़े मॉल व सैलून भी बंद होंगे, क्योंकि यहां पर अधिक संख्या में लोग एकत्र होते हैं। वहीं छोटे वाहनों में भी चार से ज्यादा लोग यात्रा नहीं कर पाएंगे। यदि कोई मामला आता है, तो उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। कोरोना से निपटने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता लाने के लिए आंगनबाड़ी वर्कर्स व आशा वर्कर्स का सहयोग लिया जाएगा।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।