
अतिरिक्त उपायुक्त राघव शर्मा ने शनिवार को लोकसभा चुनाव-2019 के दौरान जिले में शराब के उत्पादन-भंडारण और वितरण पर निगरानी रखने तथा अवैध शराब के मामलों पर छापेमारी करने के लिए जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की।
इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त ने नोडल अधिकारियो के साथ जिले में शराब के उत्पादन-भंडारण और वितरण पर निगरानी रखने तथा अवैध शराब के मामलों पर छापेमारी करने बारे विस्तार से चर्चा की।
गौरतलब है कि राज्य कर एवं आबकारी उपायुक्त विनोद डोगरा को राजस्व जिला कांगड़ा तथा अतिरिक्त राज्य कर एवं आबकारी उपायुक्त प्रमोद शर्मा को राजस्व जिला नूरपुर का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इस अवसर पर जिला योजना अधिकारी रविन्द्र कटोच सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।