
पटवारी परीक्षा के लिए 3.04 लाख युवाओं नें लिखित परीक्षा दी थी। सरकार को 1195 पात्र युवा चाहिए थे, मगर आचंभे की बात है कि इनमें से भी 1081 युवाओं को ही पात्र माना है। यानी 114 पद फिर से रिक्त रहने की संभावना है। मगर अभी दस्तावेजों की जांच होनी है, तब भी कुछ युवाओं को बाहर किया जाएगा। यानी इतना सब होने के बाद भी आखिर इतने कम युवाओं को ही मैरिट सूची में क्यों लिया गया, यह बात संदेह पैदा कर रही है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।