जम्मू-कश्मीर के पुंछ में मुठभेड़, पाक सैनिक की मौत, सात घायल
October 10th, 2019 | Post by :- | 182 Views

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बताया जा रहा है कि यहां पाकिस्तानी सेना ने सीजफ़़ायर का उल्लंघन किया था जिसके जवाब में सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी सेना की तीन पोस्ट तवाह कर दी। इस कार्रवाई में एक पाक सैनिक की मौत हो गई है जबकि सात सैनिक घायल हुए हैं। बता दें, जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान लगातार भारतीय सेना को निशाना बनाते हुए फायरिंग कर रहा है लेकिन पाकिस्तान की हर ईंट का जवाब भारतीय सेना पत्थर से दे रही है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के चिरकुट सेक्टर के बरोह इलाके में पाकिस्तान की तीन पोस्टों को तबाह कर दिया। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के पोस्ट के साथ बरोह सेक्टर में गोला बारूद रखने वाले पोस्ट को भी तबाह कर दिया है।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।