
घुमारवीं में कांग्रेस को झटका लगा है,और इससे भी बड़ा झटका शिमला में लगने बाला है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की नीतियों से प्रभावित होकर घुमारवीं में पूर्व सीपीएस राजेश धर्माणी के मौसेरा भाई, व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष विनोद सागर सहित कई लोगों ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामा।खाश बात यह है कि जब कांग्रेस समर्थित राजेश धर्माणी अपनी सबसे करीबी रिश्तेदारों पर ही भरोसा नहीं बना पा रहे, तो क्या और लोगों पर बना पाएंगे।
भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने पर इनका विधायक राजेंद्र गर्ग ने स्वागत किया।विधायक राजेंद्र गर्ग ने कहा कि केंद्र तथा प्रदेश सरकार की कल्याणकारी नीतियों से आमजन खुश हैं। यही कारण है कि विश्व के सबसे बड़े दल भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता हासिल करने के लिए नए लोग लालयित हैं।
लेकिन अब कांग्रेस को शिमला से बड़ा झटका लगने बाला है। सूत्रों की मानें तो दो दिग्गज नेता भाजपा का दामन थामने वाले हैं।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।