दरबार परिसर में देवलुओं के साथ लोगों ने डाली नाटी #news4
March 22nd, 2022 | Post by :- | 421 Views

रामपुर बुशहर : रामपुर में चार दिन से आयोजित जिलास्तरीय फाग मेले का मंगलवार को समापन हो गया। दोपहर बाद नगर परिषद अध्यक्ष प्रीति कश्यप, उपाध्यक्ष व अन्य पार्षदों ने देवी-देवताओं को नजराना राशि देकर विदा कर आशीर्वाद लिया। मेले के अंतिम दिन दरबार परिसर में देवलुओं के साथ ग्रामीणों ने नाटी भी डाली।

नगर परिषद द्वारा इस साल 21 देवी-देवताओं को मेले में आमंत्रित किया गया था। जिन्हें मंगलवार को मेले के समापन पर तीन लाख 58 हजार 300 रुपये नजराना राशि भेंट की गई। देवता साहब रचोली को 17 हजार छह सौ, देवता साहब बसाहरु को 32200, देवता साहब घसौ को 28300, देवता साहब छोटू किम को 2800, देवता साहब शिगला को 12600, देवता साहब डंसा को 19300 व देवता साहब लालसा को 14800 रुपये की नजराना राशि दी गई।

इसके अलावा देवता साहब शनेरी को 14600, देवी साहिबा बाड़ी को 26200, देवता साहब धारा सरगा को 27500, देवता साहब ब्रांदली को 21900, देवता साहब लक्ष्मी नारायण दरकाली को 16500, देवी साहिबा खमाड़ी को 21600, देवता साहब बेलू को 19000, देवता साहब शलाट को 16900, देवता साहब खड़ाहन को 20900 रुपये की नजराना राशि दी। वहीं देवता साहब पंचवीर कमदाली बोंडा सराहन को 12600, देवता साहब दमासनी गोंबिल को 11000, देवता साहब छीज्जा कालेश्वर देवठी को 15800, देवी साहिबा लाटी जाहरी खड़गाक झाकड़ी को 8100, देवता साहब चाटी को 8300 व नवदुर्गा माता गांवबील को 4500 रुपये का नजराना भेंट कर विदा किया गया। इसके अलावा मेला मैदान में शोभायात्रा व पारंपरिक वेशभूषा, वाद्ययंत्र व उत्कृष्ट नाटी के लिए देवी साहिबा दमासनी गांव बील को पहला पुरस्कार 5100 रुपये दिया गया। देवता साहिब झाखरू नाग मंदिर कमेटी धारा सरगा को द्वितीय पुरस्कार 3100 रुपये और देवी दुर्गा बाड़ी को तृतीय पुरस्कार 2100 रुपये दिया गया।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।