
जयसिंहपुर विधानसभा हल्के के लाहट, कोटलु, रिट, भगेतर, पपलाह, छनछड़ी पंचायत के बाशिंदे, पालमपुर से दिल्ली वाया भवारना, खैरा,लाहट, कोटलु सुजानपुर रूट पर पिछले दो साल से लंबी दूरी और एक बस पालमपुर से जयसिंहपुर शाम के समय बस चलाने की मांग कर रहे है। परंतु लोग आज भी लंबी दूरी के बस सेवा से महरूम है। सीधी बस,सेवा न होने से लोगों को दीक़तों के,सामना करना पड़ता है। लोगों का कहना है कि इस रूट पर पहले वोल्वो वस चलती थी लेकिन उसको वाया थुरल चलाया जा रहा है। क्षेत्रवासियों की मांग है कि इस रूट पर साधारण बस ही चला दी जाए। विधायक रविन्द्र धीमान ने गत वर्ष भी व इस वर्ष भी लाहट गुग्गा मेले के दौरान सभा में, जुलाई के अन्त तक बस चलाए जाने का आस्वासन दिया था। परंतु अभी तक न चलने से सम्बन्धित पंचायतों के वाशिन्दों में सरकार के प्रति रोष है। लाहट गुग्गासुधार सभा के प्रधान कर्नल करतार सिंह रणौत , विजय कटोच,अशोक कटोच, जगदेव कटोच, प्यार चन्द राणा, गुग्गा मन्दिर कमेटी अध्यक्ष राजिद्र राणा, प्रदीप कुटलेहडिय़ा सहित सम्बन्धित गांवों के लोगों का कहना है कि उक्त रूटों पर चंगर क्षेत्र के लोग पिछले काफी समय से जयसिंहपुर के विधायक रवि धीमान के समक्ष बस चलाने की गुहार लगा चुके हैं। परंतु इतना समय बीत जाने के बावजूद भी चंगर क्षेत्रवासियों के लिए बस सेवा शुरू नहीं हो पाई है, जिस पर चंगर क्षेत्रवासियों ने सरकार की कार्यप्रणाली पर भारी रोष जताते हुए दोनों बस सेवाओं को अति शीघ्र शुरू करने की मांग की है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।