
रिकांगपिओ : जिला किन्नौर में बीती शाम सतलुज नदी में समाए पिकअप वाहन व उसमें सवार 3 लोगों के शव वीरवार दोपहर बाद बरामद कर लिए गए हैं। एनडीआरएफ, पुलिस की क्यूआरटी, जेएसडब्ल्यू की रैस्क्यू टीम व आर्मी ने लगभग 15 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीनों शव व वाहन बरामद किए। बता दें कि बुधवार देर शाम टापरी-जानी संपर्क मार्ग पर एक पिकअप वाहन (एचपी 26ए-3138) व उसमें सवार 4 लोगों में से 3 (चालक जीवन सिंह, उसकी पत्नी चम्पा देवी व एक अन्य महिला अनिता कुमारी) सतलुज नदी में गिर कर लापता हो गए थे जबकि एक अन्य महिला राजकुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई थी। हादसे की सूचना मिलते ही एसपी किन्नौर, डीएसपी पुलिस की क्यूआरटी टीम व जेएसडब्ल्यू की रैस्क्यू टीम ने सर्च अभियान शुरू किया परंतु देर शाम तक कोई सफलता हासिल नहीं हुई।
जिला प्रशासन द्वारा एनडीआरएफ टीम को बुलाया गया तथा सूचना मिलते ही एनडीआरएफ की 14वीं बटालियन की टीम के इंस्पैक्टर प्रेम कुमार नेगी की अगुवाई में रैस्क्यू टीम व आर्मी ने मौके पर पहुंचकर देर रात लगभग 12 बजे तक सर्च अभियान चलाया परंतु फिर भी कोई सफलता नहीं मिली। वहीं वीरवार सुबह ही डीसी किन्नौर तोरूल एस. रवीश ने भी मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया तथा रैस्क्यू टीमों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एनडीआरएफ टीम के इंस्पैक्टर प्रेम कुमार नेगी ने बताया कि टीम द्वारा वीरवार सुबह 5.30 बजे फिर से सर्च अभियान शुरू किया गया तथा दोपहर बाद लगभग 2.30 बजे रैस्क्यू टीम ने आर्मी की क्रेन की सहायता से वाहन व उसमें फंसे तीनों शवों को सतलुज नदी से लगभग 10 मीटर नीचे गहरे पानी से लगभग 15 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।
डीसी किन्नौर ने बताया कि एनडीआरएफ व पुलिस की क्यूआरटी ने जान जोखिम में डाल कर सतलुज नदी से वाहन व शवों को बाहर निकालने में सफलता हासिल की है। उन्होंने यह भी बताया कि पोस्टमार्टम करवाकर शवों को परिजनों को सौंप दिया है तथा प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार रुपए की फौरी राहत राशि दी गई है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।