
पीएम नरेंद्र मोदी के सिंगल यूज प्लास्टिक की बात से तो आप अच्छी तरह वाकिफ होंगे, लेकिन इस कदम के लिए सरकार के प्लान में प्लास्टिक की बोतलों पर बैन लगाना शामिल नहीं है। क्योंकि इसके साथ कई लोगों का रोजगार जुड़ा हुआ है। अगर इन्हें बंद किया गया तो कई लोगों की नौकरी जा सकती है। खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने इसके बारे में जानकारी दी। सरकार प्लास्टिक बोतलों के बजाए अब कंजोस्टिबल प्लास्टिक बोतल को बढ़ावा देगी। क्योंकि ये पर्यावरण को नुकसान नहीं करता है। इसका निर्माण गन्ने और मक्कई से होता है।
राम विलास पासवान ने कहा है कि फिलहाल पानी की बोतल का जो विकल्प बताया जा रहा है, वह महंगा है। उन्होंने कहा कि तुरंत बोतलबंद पानी पर रोक नहीं लगाई जा सकती क्योंकि इससे बड़ी तादाद में लोग इस रोजगार से जुड़े है। देश में एक बार इस्तेमाल होने वाली प्लास्टिक पर रोक लगाने के लिए सरकार बोतलबंद पानी बेचने वाली कंपनियों को पीईटी से बनी बोतल के इस्तेमाल की इजाजत दे सकती है। इन बोतलों को एक से अधिक बार इस्तेमाल किया जा सकता है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।