पतलीकूहल में 2 नेपालियों से 20 हजार रुपए लूटने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे
August 13th, 2023 | Post by :- | 34 Views

नग्गर : पुलिस थाना पतलीकूहल के तहत 2 नेपालियों से 20 हजार रुपए लूटने वाले को पुलिस ने कुल्लू से गिरफ्तार किया है। बता दें कि दोनों नेपाली व्यक्ति फोजल में सेब सीजन में काम करने के लिए आए हुए थे। फोजल में ये अपने अन्य साथियों के साथ इंद्रजीत के पास काम करते हैं। बीते बुधवार को दोनों पैसों को नेपाल भेजने के लिए पतलीकूहल में स्थित एक दुकान में गए तो वहां एक व्यक्ति आया और उन पर अपने पैसे और सोना चोरी करने का आरोप लगाया और तलाशी देने के लिए चलने को कहा।

दोनों नेपाली उसके साथ चले गए और उसने तलाशी लेते हुए उनकी जेब से पैसे निकाल कर अपने पास रख लिए। जब उन्होंने पैसे वापस करने की मांग की तो उसने उन्हें डरा-धमका कर वहां से भगा दिया। इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की और उसे दबोच लिया। थाना प्रभारी राजीव लखनपाल ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान मोहित शर्मा (33) पुत्र मुरारी लाल शर्मा निवासी वार्ड नंबर-9 काॅलेज गेट के समीप ढालपुर कुल्लू के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।