पुलिस ने किराये के मकान में दी दबिश, चिट्टा के साथ महिला व 4 युवक गिरफ्तार …
March 15th, 2023 | Post by :- | 195 Views

मंडी : पुलिस थाना सदर ने चिट्टे के साथ एक महिला और 4 युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करक छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सदर की टीम द्वारा पड्डल गुरुद्वारा मोहल्ला मंडी में एक किराये के मकान में दबिश दी। उक्त मकान में 4 युवक व एक महिला मौजूद थे। पुलिस तलाशी के दौरान उक्त लोगों को कब्जे से 13.77 ग्राम हैरोइन चिट्टा व सिरिंज इत्यादि बरामद किए। पुलिस थाना सदर के प्रभारी शकीनी ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करके मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।