
जोगिंद्रनगर : उपमंडल जोगिंद्रनगर में वीरवार सुबह सड़क किनारे फंदे से लटका एक शव बरामद हुआ है। घटना के बाद जोगिंद्रनगर क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार मृतक की उम्र करीब 25 साल बताई जा रही है। मामला हत्या या आत्महत्या का है, इसकी जांच पुलिस कर रही है। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस थाना प्रभारी जोगिंद्रनगर प्रीतम जरियाल ने बताया कि शहर से करीब 1 किलोमीटर की दूरी पर गांव आरठी में सड़क किनारे लगे पैरापिट के रिफ्लेक्टिव से 25 वर्षीय युवक का शव फंदे से लटका हुआ मिला है। मौके पर मौजूद ग्रामीणों का कहना है कि मृतक आरठी गांव से संबंध नहीं रखता है। थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही शव की शिनाख्त कर ली जाएगी।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।