कोरोना वायरस के खिलाफ चलाया गया पोस्टर कैंपेन।
March 27th, 2020 | Post by :- | 204 Views

मंडी 27 मार्च: जिला मंडी नेहरू युवा केन्द्र द्वारा कोरोना वायरस बचाव संदेश, निवेदन व प्रधानमंत्री को समर्थन हेतू जिला के प्रमुख युवा मंडल, युवा एकता मंडल द्रंग (रजि.) ने Poster_with_Message_Campaign शुरु किया है यह कम्पेन 26-03-2020 से शुरू किए गए कैंपेन की शुरूआत मंडल संस्थापक शुभम शर्मा से हुई इसके पश्चात् सैंकड़ों नन्हे बच्चों व युवाओं ने इसका समर्थन किया व फोटो फेसबुक, वह्टसऐप पर शेयर किए। इस अभियान की जानकारी देते हुए मंडल के नवनियुक्त अध्यक्ष तरूण ठाकुर ने बताया की यह समय है भय को दूर करने का व सरकार एवं प्रशासन के आदेशों के पालन करने का हम अभियान के माध्यम से जिला , प्रदे़श , देश में एक सकारात्मक संदेश देने के लिए प्रयासरत है विश्वास है और लोग भी इसका समर्थन करेंगे। अभियान 31-03-2020 तक चलेगा। मंडी जिला समन्वयक रजत बरनवाल ने इस कार्य को सराहा व शुभकामनाएं दी।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।