कश्मीर पर बड़े एक्शन की तैयारी, शुक्रवार को अमित शाह लेंगे हाईलेवल बैठक #news4
June 2nd, 2022
| Post by :- Ajay Saki
| 97 Views

नई दिल्ली। कश्मीर में हिन्दुओं की लगातार हो रही हत्याओं के बीच केन्द्र सरकार सख्त कदम उठा सकती है। इसी सिलसिले में गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को हाईलेवल मीटिंग लेने जा रहे हैं। इस बैठक में एनएसए अजीत डोभाल भी शामिल होंगे।
जानकारी के मुताबिक अमित शाह शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के हालात की समीक्षा के दौरान पुलिस-प्रशासन को ठोस निर्देश दे सकते हैं। इस बैठक में अजीत डोभाल के साथ ही जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, खुफिया एजेंसियों के शीर्ष अधिकारी, मुख्य सचिव और डीजीपी शामिल होंगे।
उल्लेखनीय है कि हाल ही के दिनों कश्मीर में हिन्दुओं की हत्याए हुई हैं। इनमें सरकारी कर्मचारी राहुल भट्ट, शिक्षिका रजनी बाला और गुरुवार को बैंक मैनेजर विजय कुमार की हत्या कर दी गई। इन हत्याओं के बाद कश्मीरी हिन्दुओं में दहशत का माहौल है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।