धर्मशाला जेल से कैदी फरार, हत्या के मामले में काट रहा था आजीवन कारावास की सजा
July 14th, 2023 | Post by :- | 30 Views

धर्मशाला : लाला लाजपतराय जिला एवं मुक्त सुधार गृह धर्मशाला से एक कैदी फरार हो गया है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। जेल प्रशासन ने कैदी के फरार होने की रिपोर्ट धर्मशाला थाना में दर्ज करवा दी है। जानकारी के अनुसार हत्या के मामले में शाहपुर निवासी बलवंत सिंह धर्मशाला जेल में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा है। 16 वर्ष से धर्मशाला जेल में बंद बलवंत सिंह को 8 वर्ष पहले ओपन कैदी के रूप में बाहर काम करने के लिए भेजा जाता है। बलवंत सिंह कोतवाली बाजार में मेहनत-मजदूरी का काम करता है जो जेल से सुबह जाता था और शाम को वापस आ जाता था लेकिन वीरवार को वह वापस नहीं आया।

धर्मशाला जिला कारागार के डिप्टी सुपरींटैंडैंट विकास भटनागर ने बताया कि ओपन कैदी बलवंत सिंह वीरवार को सुबह काम पर गया था लेकिन शाम को वापस नहीं आया, जिसके बाद उसके फरार होने की रिपोर्ट धर्मशाला थाना में दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि वीरवार शाम को ओपन कैदी की लोकेशन बसनूर खास में ट्रेस हुई थी जबकि शुक्रवार सुबह उसकी लोकेशन शाहपुर पाई गई। वहीं शुक्रवार दोपहर उसकी लोकेशन पालमपुर में ट्रेस हुई है। बता दें कि हत्या के मामले में सजा काट रहे बलवंत सिंह के अच्छे व्यवहार के चलते वर्ष 2015 में उसे ओपन में काम करने के लिए भेजा गया था।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।