
पुलिस थाना सदर चम्बा का पुलिस दल जब ASI रघुवीर सिंह की अगुवाई में मसरूडं की तरफ गश्त पर था तो गॉव पंगलुई से गुजर रहे थे तो खेतों में अफीम की उच्च स्तर पर खेती उगाई को देखा जिस पर पुलिस दल ने दबिश दी तो पाया कि निहाल चंद पुत्र खडगू राम के खेतों में (कुल 95 पौधे अफीम) कैलाश चद पुत्र निधिया राम के खेतों में (कुल 60 पौधे अफीम) रविंद्र कुमार पुत्र धनी राम के खेतों में (कुल 15 पौधे अफीम) कुल 170 पौधे अफीम के उपरोक्त आरोपीयों के खेतों में लगे हुए पाये गए।
जिस पर सभी आरोपियों के खिलाफ़ मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 18 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।