JBT के 824 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू, पहले हो चुकी है काऊंसलिंग
July 27th, 2023 | Post by :- | 35 Views

शिमला : प्रारंभिक शिक्षा विभाग जेबीटी की भर्ती के लिए मैरिट लिस्ट तैयार करने जा रहा है। इसे लेकर हमीरपुर, चम्बा, लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिलों को छोड़कर अन्य सभी जिला उपनिदेशकों को निर्देश दे दिए गए हैं। इस दौरान विभाग ने अपने आदेशों में स्पष्ट किया है कि जो जेबीटी एक बार कहीं किसी जिले में ज्वाइनिंग दे चुके हैं, उन्हें दोबारा दूसरे जिले में तैनाती नहीं दी जाएगी। गौर हो कि शिक्षा विभाग ने इस वर्ष के शुरू में बैचवाइज कोटे के 824 पद भरने की प्रक्रिया शुरू की थी। इसके लिए सभी जिलों में काऊंसलिंग करवाई गई। हालांकि जून माह में यह भर्ती प्रक्रिया रोक दी गई थी, जिसे अब फिर शुरू किया जा रहा है। विभाग के निदेशक घनश्याम चंद का कहना है कि सरकार की मंजूरी के बाद जेबीटी को वेटिंग लिस्ट से ज्वाइनिंग देने के निर्देश दिए हैं। इन्हें कंडीशनल ज्वाइनिंग दी जाएगी। जेबीटी की भर्ती का मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है।

वार्ड ऑफ एक्स सर्विसमैन कोटे के तहत भरे जाएंगे टीजीटी के 39 पद
प्रारंभिक शिक्षा विभाग वार्ड ऑफ एक्स सर्विसमैन कोटे के तहत टीजीटी के 39 पद भरने जा रहा है। इसमें टीजीटी मेडिकल के 20 और टीजीटी नॉन-मेडिकल के 19 पद शामिल हैं। विभाग ने संबंधित जिला रोजगार अधिकारी को इस संबंध में पत्र लिखा है। इसके तहत पात्र लोगों के नाम मांगे गए हैं। यह भर्ती बैचवाइज होगी।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।