
लगभग पूरे हिमाचल प्रदेश में अघोषित बिजली कटौती की जा रही है, जिससे जनता बेहद परेशान है। यह पहली बार है जब कोई सरकार वर्षात में भी कट लगा रही हो, जबकि आजकल हिमाचल प्रदेश में रिकॉर्ड बिजली उत्पादन होता है।
आलम यह है कि हर एक दो घंटे बाद बिजली बाधित कर दी जा रही है। यही सिलसिला पिछले कई महीनों से लगातार जारी है। माना जा रहा है कि आम जनता के हिस्से की बिजली को ,औद्योगिक क्षेत्र में वितरित किया जा रहा है। जहां घरेलू बिजली दरें बेहद कम हैं, वहीं औद्योगिक क्षेत्र में यह दरें काफी अधिक हैं ।
लेकिन औद्योगिक क्षेत्र में बिजली की अधिक मांग रहती है, क्योंकि अगर बिजली कटौती होती है तो उद्योगों को डीजल के जरिए इसकी भरपाई करनी पड़ती है, जो बेहद खर्चीला होता है। ऐसे में माना जा रहा है कि, जनता के हिस्से की बिजली में कटौती कर औद्योगिक क्षेत्र में पहुंचाया जा रहा हो
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।