
राजगढ़ : राजगढ़-खैरी-नाहन मार्ग पर शनिवार को उस समय बड़ा हादसा होने से टल गया, जब पंजाब रोडवेज की एक बस नेहरबाग के पास सड़क किनारे हवा में लटक गई। अगर बस यहां न रुकती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। जानकारी के अनुसार बडू साहिब से भंटिडा जा रही पंजाब रोडवेज की बस जब नेहरबाग के पास पहुंची तो उस स्थान पर बारिश के कारण भूस्खलन हो रहा था। जैसे ही बस यहां से गुजर रही थी तो बस के सामने पहाड़ी से पत्थर गिरने लगे और चालक ने बस को पीछे करना चाहा, लेकिन बस का पिछला हिस्सा भूस्खलन के कारण सड़क से बाहर जाने लगा।
चालक ने समझदारी का परिचय देते हुए बस को वहीं रोक दिया तथा बस में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। यदि बस उक्त स्थान पर न रुकती तो वह गहरी खाई में जा गिरती। घटना की सूचना मिलते ही राजगढ़ पुलिस व लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे व बस को उक्त स्थान से निकाल कर मार्ग को यातायात के लिए बहाल किया गया। इस हादसे के कारण करीब 2 घंटे तक वाहन जाम में फंसे रहे।
बता दें कि इस स्थान पर पिछले वर्ष भी भारी मात्रा में भूस्खलन हुआ था, जिससे कई दिनों तक वाहनों की आवाजाही बंद रही थी। विभाग ने उस समय सड़क को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया था, लेकिन यहां भूस्खलन को रोकने के लिए कोई पुख्ता प्रबंध नहीं किए गए। लोक निर्माण विभाग राजगढ़ के अधिशासी अभियंता राम सिंह के अनुसार इस स्थान पर भूस्खलन को रोकने के लिए लगभग 90 लाख रुपए का प्राकलन बनाया गया, जिसके लिए अब बजट आ चुका है और जल्दी ही यहां कार्य आरंभ कर दिया जाएगा।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।