
घटिया किस्म की स्कूल बर्दी वितरण के बाद अब स्कूल बैग भी विवादों में घिर गए हैं। पहले आरोप था कि बच्चों को ये स्कूली वर्दी आबंटित की गई है वह बेहद ही घटिया क्वालिटी की है। एक ही धुलाई के बाद पैंट व कमीज का कपड़ा खराब हो रहा है
वहीं अब स्कूल बैग भी चार किताबों का बोझ नहीं संभाल पा रहे.. जो स्कूल बैग बच्चों को आबंटित किए गए हैं उनकी न तो कोई गुणवत्ता है और न ही कोई पैमाना। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही उठता है, कि जनता के टैक्स से एकत्रित धन से आखिर किनके खजाने भरे जा रहे हैं।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।