
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 13 मई को सुबह साढ़े ग्यारह बजे सोलन शहर के ठोडो मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। 16 मई को राहुल गांधी दोपहर बाद ऊना शहर में जनसभा करेंगे। उधर, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी शिमला-चायल में रोड शो करेंगी।
हालांकि, प्रियंका के रोड शो की अभी तारीख तय नहीं हुई है। राष्ट्रीय नेताओं का हिमाचल दौरा तय होते ही प्रदेश कांग्रेस तैयारियों में जुट गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने बताया कि राहुल गांधी 13 मई को शिमला संसदीय सीट के तहत सोलन में जनसभा करेंगे।
शिमला, सोलन और सिरमौर के कांग्रेस नेताओं को जनसभा सफल करने का जिम्मा जल्द सौंपा जाएगा। राहुल गांधी के साथ कई अन्य राष्ट्रीय नेता भी जनसभा में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि 16 मई को ऊना में राहुल गांधी की जनसभा होगी।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।