शनिवार व रविवार को आम जनता के लिए खुला राजभवन, राज्यपाल ने कही ये बड़ी बात
August 19th, 2023 | Post by :- | 31 Views

शिमला : वर्ष 1832 में बने हिमाचल प्रदेश के राजभवन (बार्नस कोर्ट) को आम जनता के लिए खोल दिया गया है। इसके तहत अब देश-विदेश के लोग शनिवार व रविवार को राज्यपाल के आवासीय कक्ष को छोड़कर इस ऐतिहासिक धरोहर को निहार सकेंगे। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने इस अवसर पर पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने राजभवन के एकांकीपन को तोड़ने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शिमला प्रवास के दौरान जिस प्रकार मशोबरा के समीप स्थित 173 वर्ष पुराना राष्ट्रपति निवास को गत 23 अप्रैल से आम लोगों के लिए खोला था, उसी तर्ज पर राजभवन भी आम जनता के लिए समर्पित किया गया है। उन्होंने कहा कि वह राज्यपाल बनने के बाद ही जब पहली बार शिमला आए तो उनके मन में यहां के ऐतिहासिक महत्व की जानकारी थी। ऐसे में उन्होंने सोचा शिमला समझौता एवं आजादी से पूर्व की बहुमूल्य वस्तुओं को सहेजकर रखने वाली धरोहर को आम जनता के लिए समर्पित किया जाना चाहिए। यह भवन शिमला के अधिकांश ऊंचे स्थानों में से एक है।

शिमला समझौते की मेज, स्वतंत्रता से पहले के हथियार, तोप व कलाकृतियां 
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि राजभवन में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए ऐतिहासिक शिमला समझौते की मेज, स्वतंत्रता से पहले के हथियार, तोप व कई कलाकृतियां रखी हुई हैं। उन्होंने कहा कि राजभवन सामान्यत: शनिवार-रविवार को खुला रहेगा लेकिन ग्रीष्मकालीन अवकाश एवं विशेष समय पर इसे अनुमति लेकर अन्य दिनों में भी खोला जा सकता है। राज्य के स्कूली छात्रों और 10 वर्ष से कम आयु के सभी बच्चों के लिए राजभवन में प्रवेश नि:शुल्क होगा। इसके लिए उन्हें प्रवेश के समय अपना वैध पहचान पत्र दिखाना होगा। विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के छात्रों, राज्य और बाहरी राज्यों के आगंतुकों को राजभवन में प्रवेश के लिए 30 रुपए शुल्क अदा करना होगा। विदेशी पर्यटकों के लिए प्रवेश शुल्क 60 रुपए होगा। दिव्यांग व्यक्तियों और राष्ट्रीय एवं राज्य पुरस्कार विजेताओं के लिए प्रवेश नि:शुल्क होगा। प्रवेश शुल्क के तहत 6 छायाचित्र की सॉफ्ट कॉपी एवं राजभवन ब्रॉशर नि:शुल्क उपलब्ध करवाए जाएंंगे। प्रवेश में लिए जाने वाला शुल्क राजभवन के रखरखाव एवं आवश्यक मुरम्मत कार्य पर खर्च किया जाएगा। राजभवन भ्रमण के लिए व्हाट्एप नम्बर 94183-16617 तथा लैंड लाइन नंबर 0177-2624152 पर संपर्क किया जा सकता है तथा ई-मेल visit.rajbhavan@gmail.com पर आवेदन किए जा सकते हैं।

राज्यपाल से मिले स्कूली विद्यार्थी, इतिहास की जानकारी ली
हिमाचल प्रदेश राजभवन को आम जनता के लिए खोलने के पहले दिन स्थानीय स्कूल के 60 विद्यार्थियों ने दौरा किया। उन्होंने इस धरोहर भवन और यहां संरक्षित समृद्ध संस्कृति का अवलोकन किया तथा राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल के साथ अपने अनुभव सांझा किए। राज्यपाल तथा लेडी गवर्नर जानकी शुक्ल ने बड़ी संख्या में आए लोगों व विद्यार्थियों के साथ राजभवन पर आधारित एक डॉक्यूमैंट्री भी देखी।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।