रणधीर शर्मा बोले-कांग्रेस नेता मोदी फोबिया से ग्रसित, हिमाचल दौरे की भनक लगते ही बढ़ जाती है बौखलाहट #news4
July 10th, 2022 | Post by :- | 92 Views

बिलासपुर : कांग्रेसी नेता मोदी फोबिया से ग्रसित हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिमाचल दौरे की भनक लगते ही कांग्रेसी नेताओं में बौखलाहट बढ़ जाती है। यह आरोप भाजपा के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा ने परिधि गृह बिलासपुर में आयोजित प्रैस वार्ता में लगाया। उन्होंने नयनादेवी के विधायक द्वारा एम्स को लेकर उठाए गए सवालों पर पलटवार किया है तथा कहा है कि वह बताएं कि एम्स का उद्घाटन पहले कब हुआ था। उन्होंने स्पष्ट किया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने केवल एम्स की ओपीडी का शुभारंभ किया था जबकि प्रधानमंत्री आईपीडी सहित एम्स में मिलने वाली अन्य सभी सुविधाओं का उद्घाटन करेंगे।

कोठीपुरा में एम्स भाजपा सरकार की देन 
रणधीर शर्मा ने कहा कि एम्स भाजपा सरकार की देन है और कोठीपुरा में एम्स केंद्र की भाजपा सरकार और प्रदेश की मौजूदा जयराम सरकार के कारण बन पाया है और यदि गलती से कहीं प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होती तो इसकी हालत भी हाईड्रो इंजीनियरिंग काॅलेज जैसी होनी थी। उन्होंने कहा कि कोठीपुरा में एम्स को बनाने के लिए उन्होंने 23 नवम्बर, 2014 को तत्कालीन डीसी बिलासपुर के माध्यम से प्रदेश सरकार को वहां मौजूद जमीन के कागजात भेजे थे। जिले के सभी नेताओं को राजनीतिक विचारधारा से ऊपर उठकर एम्स को कोठीपुरा में बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का आभार व्यक्त करना चाहिए।

ऊल-जलूल बयानबाजी करके लोगों में हंसी का पात्र बन रहे पूर्व मंत्री
रणधीर शर्मा ने कहा है कि नयनादेवी में हुईं मुख्यमंत्री की जनसभाओं में उमड़ी भीड़ से भी पूर्व मंत्री व विधायक की नींद उड़ गई है तथा बौखलाहट में आकर वह ऊल-जलूल बयानबाजी करके लोगों में हंसी का पात्र बन रहे हैं। उन्होंने पूर्व मंत्री को बताते हुए कहा कि टरवाड़ में स्कूल को स्तरोन्नत नहीं किया गया है, बल्कि वहां पर नया पटवार सर्कल खोला गया है। उन्होंने पूर्व मंत्री से जानना चाहा है कि वह बताएं कि मुख्यमंत्री ने किस पुरानी योजना का उद्घाटन किया है तथा कौन-सी घोषणा पूरी नहीं हुई है। मुख्यमंत्री द्वारा की गईं सारी घोषणाएं पूरी हुई हैं, केवल नम्होल में थाना खोलने की घोषणा बाकी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस विभाग का मानना है कि नम्होल की बजाय ब्रह्मपुखर में थाना खोला जाए ताकि एम्स भी कवर हो सके। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री तो स्वारघाट में खुलने वाले डिग्री काॅलेज का भी विरोध कर रहे हैं जबकि यह समय की जरूरत है। इस अवसर पर सतदेव शर्मा व सोनल शर्मा भी मौजूद रहे।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।