राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अब प्रवासी मजदूरों का भी बनेगा राशन कार्ड, SC ने दिया आदेश
August 2nd, 2023 | Post by :- | 28 Views

सोलन : सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत श्रमिकों को भी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अंतर्गत राशन कार्ड बनाकर भारत सरकार की योजना का लाभ दिया जाएगा। यह जानकारी जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नरेंद्र कुमार धीमान ने दी।

ई-श्रम पोर्टल पर दर्द श्रमिक बना सकते हैं राशन कार्ड

अधिकारी ने जिला सोलन में काम कर रहे ऐसे प्रवासी श्रमिकों जिनके नाम भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के ई-श्रम पोर्टल पर दर्ज है। उनसे आग्रह किया कि वह जिला सोलन में खंड स्तर पर तैनात संबंधित विभागीय निरीक्षक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के कार्यालय में संपर्क कर राशन कार्ड बना सकते हैं।

श्रमिकों को मिलेगा अनाज

उन्होंने कहा कि जिन श्रमिकों का नाम ई-श्रम पोर्टल में नाम दर्ज है, उन्हें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अंतर्गत राशन कार्ड जारी कर अनुदानित खाद्यान्न उपलब्ध करवाया जाएगा।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।