RBI गवर्नर की निवेशकों को चेतावनी, ऊंचा रिटर्न पाने की इच्छा के साथ सतर्कता भी जरूरी #news4
December 12th, 2021
| Post by :- Ajay Saki
| 134 Views

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने निवेशकों को आगाह करते हुए कहा है कि ऊंचा रिटर्न पाने की चाहत के बीच उन्हें सतर्कता बरतने की जरूरत है।
दास ने रविवार को ‘जमाकर्ता प्रथम: पांच लाख रुपए का गारंटीशुदा समयबद्ध जमा बीमा भुगतान’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ऊंचे रिटर्न में जोखिम भी ऊंचा रहता है। उन्होंने जमाकर्ताओं को ऊंची ब्याज दर देने वालों बैंक और वित्तीय संस्थानों से सतर्क रहने की सलाह दी।
उन्होंने कहा कि इसमें जोखिम भी ज्यादा होता है, ऐसे में निवेशकों को ऊंचे रिटर्न पाने की इच्छा के साथ सावधानी बरतने की जरूरत है। रिजर्व बैंक बैंकिंग प्रणाली की मजबूती और जुझारू क्षमता को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।