
बंगाणा उप मंडल के छपरोह निवासी होशियार सिंह ने अपनी धर्मपत्नी की धर्मशांति का खर्च कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किया है। उन्होंने 10 हजार रुपए की राशि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर को सौंपी। ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि कोरोना संकट से निपटने के लिए लोग बढ़-चढ़कर आर्थिक योगदान दे रहे हैं। भाजपा छपरोह बूथ से कार्यकर्ताओं ने 1,00,650 रुपए, कृषि सहकारी सभा छपरोह ने 34,251 रुपए, रामपाल ने 21 हजार, महिला मंडल छपरोह तथा प्रैस क्लब बंगाणा ने 5100 रुपए का आर्थिक सहयोग प्रदान किया है। वीरेंद्र कंवर ने सभी दानियों का आभार जताया है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।