
धर्मशाला : भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत लोक संपर्क व संचार ब्यूरो की ओर से धर्मशाला में 21 से 30 मार्च तक सरस मेले के दौरान आज़ादी का अमृत महोत्सव विषय पर एक डिजीटल मल्टीमीडिया प्रदर्शनी सोमवार से शुरू हुई।
आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए जो आज़ादी के 75 साल पूरे किए गए हैं, को समर्पित, लोक संपर्क ब्यूरो, सूचना मंत्रालय भारत सरकार एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार देश भर में ऐसी प्रदर्शनियों का आयोजन कर रहा है। इनका उद्देश्य विभिन्न प्रदेशों के स्थानीय स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में लोगों को जानकारी देना है। इन डिजीटल प्रदर्शनियों के माध्यम से लोगों को हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में जानने में मदद मिलेगी।
प्रदर्शनियों के दूसरे भाग में आज़ादी के बाद प्राप्त की गई उपलब्धियों तथा केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न महत्वकांक्षी योजनाओं तथा सरकार के साहसिक निर्णयों व नीतियों को भी दर्शया जा रहा है। डिजीटल प्रदर्शनियों की इस सीरीज का शुभारंभ केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा हमरिपुर जिले में सुजानपुर होली महोत्सव के अवसर पर लगाई गई पहली डिजीटल मल्टीमीडिया प्रदर्शनी के उद्घाटन से किया। अब धर्मशाला में हो रहे सरस मेले तथा बिलासपुर में नलवाड़ी मेले में यही डिजीटल प्रदर्शनियां लगाई जा रही हैं । इसके बाद शिमला में भी यह डिजिटल प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
देशभर में आयोजित की जा रहीं प्रदर्शनियां
केवल हिमाचल प्रदेश में ही नहीं, ऐसी प्रदर्शनियां देशभर में विभिन्न जगहों जैसे गुजरात, श्रीनगर तथा पूर्वोत्तर में भी आयोजित की जा रही हैं, ताकि जिन्होंने हमारे देश के लिए कुर्बानियां दी तथा जिस आज़ादी के माहौल में हम आज सांस ले रहे हैं, उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों की भूमिका और त्याग को हम जन-जन तक पहुंचा सकें । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर यह आह्वान किया कि वर्ष 2047 तक के समय को अमृत काल के रूप में मनाया जाए, ताकि आजादी के 100 साल पूरे होने पर शताब्दी लक्ष्यों को पूरा किया जा सके।
धर्मशाला में दिखाया स्वतंत्रता संग्राम
धर्मशाला के पुलिस ग्राउंड में आयोजित सरस मेला में लगाई गई इस डिजीटल मल्टीमीडिया प्रदर्शनी में भारत के स्वतंत्रता संग्राम को सिलसिलेवार दर्शाया जा रहा है। प्रदर्शनी में बनाए गए वाल आफ इंडिपेंडेंस तथा सेल्फी प्वाइंट लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। इस प्रदर्शनी के माध्यम से सरस मेले में आने वाले लोगों को स्वतंत्र सेनानियों के बारे में करीब से जानने का मौका मिलेगा। प्रदर्शनी में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से जुड़े कलाकार अपनी रंगारंग प्रस्तुतियां देकर लोगों को देशभक्ति का संदेश दे रहे हैं। कलाकार अपने गीत और नृत्य के माध्यम से भी आज़ादी के संग्राम को चित्रित कर रहे हैं । यह जानकारी सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत लोक संपर्क ब्यूरो के संयुक्त निदेशक अमित कुमार राणा द्वारा दी गई।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।