
खराब मौसम में भी बीड़ बिलिंग में टेंडम फ्लाइट का दौर नहीं थम रहा। वीरवार को तीन पैराग्लाइडर ने उड़ान भरी, इस दौरान एक पायलट हवा के दबाव के साथ पहाड़ी ओर चला गया, मौसम खराब होने के कारण वह लापता हो गया है कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। हालांकि बाद में इसे रेस्क्यू कर लिया गया है।
पायलट दिल्ली का बताया जा रहा है। बैजनाथ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर टेंडम फ्लाइट पर रोक लगा दी है। डीएसपी बैजनाथ प्रताप सिंह ठाकुर ने बताया कि पायलट के बारे में पता लगाया जा रहा है। टीम बीड़ बिलिंग की ओर रवाना हो गई है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।