
नाहन : जिला सिरमौर के विकास खंड राजगढ़ की ग्राम पंचायत कोटला बांगी के गांव झगेट में शराब ठेके का विरोध शुरू हो गया है। स्थानीय लोग शराब के ठेके को यहां से शिफ्ट करने की लगातार मांग उठा रहे हैं। इसको लेकर आज एक शिकायत भी डीसी सिरमौर रामकुमार गौतम को सौंपी गई है। प्रगतिशील ग्रामीण विकास उद्यान कमेटी झगेट के अध्यक्ष विनोद कुमार ने मीडिया में बताया कि ग्राम पंचायत कोटला बांगी के गांव झगेट में पिछले 15 वर्षों से एक शराब का ठेका चल रहा है। इस ठेके से गांव में माहौल तनावपूर्ण है। यहां अक्सर शराबी नशे की हालत में महिलाओं के साथ भी अभद्र व्यवहार करते नजर आते हैं, जिस कारण स्थानीय लोग खासे परेशान हैं।
शराब के ठेके का लगातार स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि डीसी सिरमौर को शिकायत सौंपते हुए जल्द यहां से ठेका अन्य स्थान पर शिफ्ट करने की गुहार लगाई है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर शराब का ठेका अन्य स्थान पर शिफ्ट नहीं होता है तो मजबूरन स्थानीय ग्रामीण आंदोलन का रास्ता अपनाने पर विवश होंगे और 1 अप्रैल से गांव के युवक मंडल, महिला मंडल समेत सभी लोग मिलकर धरना-प्रदर्शन करेंगे।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।