
हमीरपुर के भोटा में एक सड़क बनते बनते ही उखड़ गई। सड़क ग्रामीण है ऐसे में इसपर यातायात का भी अधिक दबाव नहीं है। मगर तारकोल की बचत करने के चक्कर में बिभाग के अधिकारियों और ठेकेदारों ने जनता के धन को राख कर डाला.
सड़क मोरसू पंचायत के जामणा गांव के लिए बनाई जा रही है। हालांकि सड़क पर पहली बार तारकोल की कोटिंग की जा रही है। लेकिन यह बनते ही घूसखोरी की भेंट चढ़ गई.
यहां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के लिए भी अग्नि परीक्षा है। क्योंकि हाल ही में उन्होंने कहा था कि ऐसी सड़कों के लिए ठेकेदार ही नहीं, अधिकारी भी तुरंत निलंबित होंगें। अब देखना होगा कि मुख्यमंत्री अपने निर्णय पर कितना अमल कर पाते हैं।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।