बाबा कांशी राम राजकीय महाविद्यालय डाडासीबा में रोड सेफ्टी कार्यक्रम का आयोजन।
February 22nd, 2023 | Post by :- | 106 Views

बाबा कांशी राम राजकीय महाविद्यालय डाडासीबा में रोड सेफ्टी कार्यक्रम का आयोजन।

देहरा, बाबा कांशी राम राजकीय महाविद्यालय डाडा सीबा के रोड सेफ्टी क्लब द्वारा कार्यवाहक प्राचार्य प्रो जितेंद्र कुमार की अध्यक्षता में तथा नोडल अधिकारी प्रो देवेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विशाल वर्मा डीएसपी देहरा ने रिसोर्स पर्सन व मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य ने मुख्य अतिथि का अभिवादन किया और स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया।  विशाल वर्मा डीएसपी देहरा ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को यातायात नियमों के पालन का करने वाहनों को सुरक्षित ढंग से चलाने ब उनसे जुड़े दस्तावेजों को साथ रखने तथा पुलिस प्रशासन को सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सहयोग देने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि नियमों का पालन कर और जरूरी बातों को ध्यान रखकर सड़क हादसों तथा उनमें होने वाली मृत्यु दर में कमी लाई जा सकती है। इसके साथ ही आपने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने तथा साइबर क्राइम के प्रति सचेत किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि महोदय ने रोड सेफ्टी क्लब द्वारा करवाई गई विविध गतिविधियों के विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस कार्यक्रम में मंच संचालन प्रो देवेंद्र सिंह ने और धन्यवाद प्रस्ताव प्रो रामपाल ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर अवसर पर महाविद्यालय लिपिक रामदयाल, लाइब्रेरियन अंजना और टेक्नोपैक के काउंसलर नीटू सिंह भी उपस्थित रहे।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।