
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त ने कहा है कि राहुल गांधी जल्द ही लाहौल-स्पीति आएंगे। गुरुवार को लाहौल के जिस्पा पहुंचे संजय दत्त ने कहा कि राहुल गांधी पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने और आम लोगों की दिक्कतें जानने के लिए यहां का दौरा करेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि सभी को एकजुट होकर कार्य करना है।
आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी को जीत दिलानी है। उन्होंने कहा कि हर बूथ पर कमेटियों का गठन किया जाएगा और ब्लॉक स्तर पर भी मंडल कमेटियों का गठन किया जाएगा। हिमाचल में एक बार फिर जन जागरण अभियान भी चलाया जाएगा। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) पर भी निशाना साधा। कहा कि आम आदमी पार्टी एक टूरिस्ट की तरह है। यह आएगी और वापस चली जाएगी।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।