
मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग ने भारत में नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy A20 लॉन्च कर दिया। भारत में इसकी कीमत 12490 रुपये रखी गई है और इसकी बिक्री 10 अप्रैल से शुरू होगी।
Samsung Galaxy A20 को भारतीय मार्केट में सैमसंग इंडिया ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा यह फोन देशभर के ऑफलाइन स्टोर से भी खरीदा जा सकेगा।
इस फोन में कंपनी ने Exynos 7884 SoC प्रोसेसर दिया है। यह 3 जीबी रैम के साथ आएगा और इसकी स्क्रीन 6.4 इंच की होगी। इसका रेशियो 19:5:9 होगा और रेजोल्यूशन 1560*720 पिक्सल्स का होगा।
कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया है। यह 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा फ्रंट कैमरा आठ मेगापिक्सल का दिया गया है। फोन में 32 जीबी की मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के माध्यम से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।