Sardar Patel University: एसपीयू ने यूजी में दाखिले के लिए 30 तक बढ़ाई तिथि, विद्यार्थियों को राहत
August 21st, 2023 | Post by :- | 26 Views

सरदार पटेल यूनिवर्सिटी (एसपीयू) ने यूजी में दाखिला लेने की तिथि 30 अगस्त तक बढ़ा दी है। बीते दिनों हुई भारी बारिश और भूस्खलन के कारण प्रवेश प्रक्रिया ठप रही। वहीं, बहुत से छात्र-छात्राएं नेटवर्क नहीं होने के चलते आवेदन भी नहीं कर पाए।

ऐसे में विवि ने तिथि बढ़ाकर छात्रहित में फैसला लिया है। विवि की प्रो. वाइस चांसलर एवं डीन अकादमिक प्रो. अनुपमा सिंह ने तिथि बढ़ाने की पुष्टि की है। बताया कि बारिश-भू-स्खलन के कारण कई छात्र छात्राएं पहले प्रवेश नहीं ले पाए थे। सरदार पटेल विवि मंडी के अधीन 68 डिग्री कॉलेज हैं।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।